1.
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

2.
गोलिओ के व्यापारी है हम इसलिये हमें घोडा कभी मत दिखाना,
क्योंकि जब ट्रीगर दबाओगे तो गोली बाहर आते ही पहले हमे सलाम ठोकेगी!!

3.
काम करो ऐसा की पहचान बन जाए,
चलो ऐसे की निशान बन जाए,
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तो,
जियो इस कदर की मिसाल बन जाए!!

4.
कुत्ते भोंकते है,
ज़िंदा होने का एहसास दिलाने क लिए,
जंगल का सन्नाटा,
शेर की मौज़ूदगी बयाँ करता है!!

5.
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल,
दम है तो इसे मिटा कर दिखा!!

6.
धोखा मिला जब भी प्यार मैं,
ज़िंदगी में ‪‎उदासी‬ छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस ‪‎राह‬-ए-मुहब्बत को,
कम्बख़्त आज फिर 1 नए नंबर से मिस कॉल आ गयी!!

7.
सनम तेरी नफ़रत में वो दम नही,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये मोहब्बत है कोई खेल नही,
जो आज हंस के खेला और कल रो के भुला दे!!

8.
ज़िंदगी से हम अपनी,
कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है,
तो अपनी ज़िंदगी देकर!!

9.
देख ‎पगली‬ तू जितना भी अंग्रेजी बोल ले,
लेकिन 1 दिन तुझे ‪उर्दू‬ में बोलना ही पड़ेगा,
‪क़ुबूल है क़ुबूल है क़ुबूल है!!

10.
आने वाली को रोकता नहीं,
जाने वाली को टोकता नहीं,
मै नवाब हूँ पगली,
इसलिए किसी के सामने झुकता नहीं!!

11.
पगली माना तू ‪‎Attitude‬ की ‎रानी‬ है,
तेरी ‪Cuteness भी खानदानी है,
पर फिर भी तुझ से ज्यादा,
‪मेरी ये ‎दुनिया दिवानी‬ है!!

12.
इतना ‪‎Attitude‬ मत दिखा ‪पगली,
वरना जैसे रोज ‪तू ‎Status‬ Change करती है,
एक दिन वैसे ही तुझे भी ‎Change‬ कर दुँगा!!

13.
शुकर कर ‎पगली‬ मे तेरे अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता,
वरना पता‬ नही हर गली मे मेरे कितने ससुराल‬ होते!!

14.
पगली तू हॉट होगी अपनी खुद की नज़र मे,
‎पर जरा बाहर घुमके देख ‎हम भी‬ ‎Smart ‬है,
पुरी Public की नज़र मे!!

15.
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मुहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा!!

16.
ओये पागल मुझे मत दिखा तेरा ये Attitude,
तेरे जैसे लड़को को थप्पड़ भी मार दू तो,
Thanks For touch Me बोलते है!!

17.
तेरी याद बिलकुल मेरे Perfume‬ की ‎तरह‬ हे ‎पागल,
जब भी आती है ‪ज़िंदगी महक जाती‬ है!!

18.
पागल‬ तू सिर्फ Whatsapp, Facebook पर Status देख,
प्यार तुझे अपने आप हो जायेगा!!

19.
सुन ‪पागल‬ News Reporter ‪‎दुनिया‬ की खबरें बताता है,
ज्योतिष‬ हाथ देख कर लोगों का भविष्य‬ बताता है लेकिन हम वो है जो,
लड़को की शकल देख कर उसकी ‎औकात‬ बता देते हैं!!

सुन पागल
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है, किसी का होने के लिये!
में कोई मैगी नहीं हूँ जो दो मिनट में, तुम्हारी बन जाऊँ!!

20.
सुन पगले मेरी भीगी हुई ज़ुल्फ़ों की कसम,
मैं जहाँ बाल निचोडु वहां मयखाने बन जाये!!

21.
सुन पागल, एडमिन तो केवल हम ही है,
अपने दिल के बिना इजाजत किसी को ऐड नहीं करते!!

22.
Attitude तो हमारा भी,
खतरनाक हैं पागल,
एक बार जिसे भुला दिया,
समझो उसे भुला दिया!!

Hindi Shayari on Positive Attitude

23.
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे!!

24.
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ!!

25.
सुन हीरो मुझ से पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही!!

26.
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!!

27.
शायरीयो का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है!!

My Attitude Shayari in Hindi 2 Lines

28.
देख ‪पगली‬ वैसे कोइ गेंग‬ नही हे मेरी पर ‪पहेचान‬ ऐसी हे की,
हर गेंग का आदमी इस चेहरे को देखके ‪सलाम‬ ठोकता है!!

29.
आख़िर सीखा ही दी बेरूख़ी इस ज़ालिम जमाने ने तुझे,
की तुम जो सीख लेते हो हमपर ही आज़माते हो!!

30.
वो 10 लफ़ज़ो की हिफ़ाज़त नही कर पाए,
उसके हाथो मे ज़िंदगी की पूरी किताब क्या देता!!

31.
अगर प्यार करती है तो आ सामने,
यूँ छिप छिप के स्टेटस पढने का क्या मतलब है..!!

32.
हमारा तो ‪शौक है तलवार रखने का,
बंदूक के लिए तो बच्चे ‪‎भी जिद्द करते हैं!!

Two Line Attitude Shayari Hindi

33.
तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जाएँगे महफ़िल में चिरगों की तरह!!

34.
दुशमन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गई!!

35.
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं!!

36.
हमारी नज़रो‬ से ज़्यादा उमीद‬ मत कर पगली‬,
क्यू की ‎प्यार से देखना‬ तो हमारी बचपन की आदत‬ है!!

37
तुम किसी और से इश्क़ करलो,
हमे अमीर होने में थोड़ा वक़्त लगेगा!!

38

मुझ मासूम को इतने गौर से ना देखा करो वरना आँखें बुरा मान जाएंगी!!

39.
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे, शहर तुम खरीद लो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे!!

40.
रियासते तो आती जाती रहती हे, मगर बादशाही करना तो,
आज भी लोग हमसे सीखते हे!!

41.
हम वो हस्ती है, जिनकी Hobby सिर्फ मोज मस्ती है!!

42.
दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत, तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन!!

Whatsapp Attitude Shayri

Latest Attitude Shayari

43.
रहते हैं आस-पास ही,
लेकिन साथ नही होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे,
बस खाक नही होते!!

44.
जितना तेरा दिमाग़ खराब होता है ना,
उतना तो मे घर छोड़ कर आता हूँ!!

45.
अक्ल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती,
बीरबल काफी अक्लमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नहीं बन सका!!

46.
हम आज भी शतरंज़ का खेल,
अकेले ही खेलते हैं,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,
चलना हमे आता नही!!

2 lines Attitude Shayri in Hindi

47.
बन्दे को खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
ये दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!!

48.
हम जैसा सौदागर ना मिलेगा तुम्हे बेवफाओ के इस शहर में,
अपनो के आँसू खरीदने का हौसला रखते हैं अपनी मुस्कान बेच कर

49.
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुराके गम भूलना ज़िंदगी है,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी है!!

50.

हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को बदलना तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है!!

51.
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं!!

52.
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है,
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है!!

53
मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है!!

54
इतना Attitude किसे दिखती है पगली,
जितने Inch की तेरी कमर है उतनी तो तेरे बाबू की Ex gf’s है!!

55.
सुन पगली तेरे जेवर से, कीमती मेरे तेवर है!!

No comments: