ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता हे तो, सिर्फ़ परवर दिगार से!!
लीडर तो इस दुनिया में सिर्फ़ दो हैं, एक ऊपर वाला और दूसरे हम!!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे है ज़माना, ज़माने से हम नहीं!!
मतलब बाज़ी जीतने से है, फिर चाहे प्यादा क़ुरबान हो या फिर रानी!!
कहते हे प्यार में नींद उड़ जाती है, कोई हमसे भी मोहब्बत करे, कम्बख्त नींद बहुत आती है!!
इंसान का कर्तव्या होता हे कोशिश करना, कामयाबी नाकामयाबी सब उसके हाथ में है!!
पानी से प्यास ना भुजी तो मैखाने की तरफ चल निकला, सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से, पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला!!
बहुत घूर रहा हे, क्या अपनी बहन की शादी कराएगा मुझसे!!
जिस स्कूल में तूने ये सब सीखा हे ना, उसका हेडमास्टर आज भी मुझसे Tuition लेता हे!!
दोस्त फैल हो जाए तो दुख होता हे, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज़्यादा दुख होता हे!!
No comments: